हमारे बारे में
प्रस्तावना,
संस्था का उद्देश्य एवं गठन – मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान, कल्याणपुर:
कल्याणपुर ब्लॉक क्षेत्र के बहुसंखयक मेघवाल समाज के लोगों को राजनीतिक सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रुप से उन्नत करने एवं समाज में भाईचारा कायम करने के लिये समाज के सेवाभावी लोग जिनमें शिक्षित सरकारी कर्मी एवं सेवाभावी लोगों द्वारा कल्याणपुर में सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी समाज संस्था की कमी महसूस की जा रही थी उस को ध्यान में रखते हुये कई बार विचार विमर्श के बाद प्रथम तौर पर कल्याणपुर ब्लॉक के कार्यरत सरकारी कर्मचारियों व समाज के मौजिज बंधुओं द्वारा मेघवाल समाज की संस्था के गठन का निर्णय लिया था. प्रारंभ में मेघवाल समाज के लोगो द्वारा बैठकों का आयोजन कर संस्था के नामकरण एवम स्वरूप के गठन के बारे में विचार किया गया. दिनांक 8.12.2019 को उसी दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था के गठन हेतु सर्व सम्मति से अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवम अन्य पदाधिकारियों का चुनाव तीन साल के लिये कर संस्था का विधिवत गठन कर दिया. प्रारंभिक तौर पर बनाये गये सदस्यों के आधार पर संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाया गया. जिसमें संस्था के उद्देश्य निर्धारित किये गये. संस्था की समय समय पर आम बैठकें एवम कार्यकारिणी की बैठकें सम्पादित की जाती हैं जिनमें संस्था द्वारा समय समय पर सदस्यता अभियान समाज के शैक्षणिक एवम सामाजिक कार्यक्रम रक्तदान शिविर तथा समाज के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के बारे में विचार किया जाता है. बाद में महासभा द्वारा समाज के सभी सामान्य लोगों की सदस्यता के लिये भी निर्णय लिया गया. वर्तमान में महासभा के साथ 105 सदस्य संख्या है.