शिक्षा एवं विकास
प्रेस विज्ञप्ति
मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर के तत्वाधान में वर्ष 2020 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दिनांक 13 सितंबर 2020 को कल्याणपुर में मेघवाल न्याति भवन बालोतरा रोड कल्याणपुर में रखा जाएगा।
*योग्यताएं *
पंचायत समिति कल्याणपुर क्षेत्र में कक्षा X व XII में 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं और 80% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालकों को इसमें शामिल किया जाएगा। प्रत्येक कक्षा वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। किसी भी प्रकार का योग्यता प्रमाण पत्र, डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन किसी भी क्षेत्र विशेष में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले तथा राजकीय सेवाओं में नवचयनित युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन
उक्त योग्यताओं को धारण करने वाले अपनी अंक तालिका की सॉफ्ट कॉपी या हार्ड कॉपी दिनांक 30 अगस्त 2020 तक श्री बीजाराम गूगरवाल या श्री गोरधन राम सुकवाल के पास जमा करवा सकते हैं।
चयन
अन्तिम दिनांक तक प्राप्त अंक तालिकाओं पर कार्यकारिणी की बैठक में गहनता से अध्ययन कर प्रत्येक वर्ग से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एक – एक विद्यार्थी का चयन विशिष्ठ सम्मान हेतु किया जाएगा।
सम्मान समारोह की दिनांक :- 13 सितम्बर 2020
स्थान :- मेघवाल न्याति भवन बालोतरा रोड़,कल्याणपुर।
नोट :- कार्यक्रम एवम् विभिन्न स्तरों पर कोविड – 19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।
अध्यक्ष
मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान
01. मृत्यु भोज प्रथा को खत्म करने हेतु आमसभा व समाज को जागृत करने हेतु मुहिम चलाई गई जिसमें समाज के सदस्यो ने 100 शपथ पत्र भरकर संस्था को दिया कि मेत्युभोज मेे न शामिल होंगे न करेंगे।
02. उच्च योग्यता वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करके प्रेरित मोटीवेशन करने का काम किया गया।
03. समाज में सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया।
04. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जयंती समारोह में विशेष महत्व दिया गया।
05. समाज में शिक्षा हेतु प्रचार प्रसार करने का प्रयास किया जा रहा है।
06. अफीम डोडा नशा बन्द करने हेतु मुहिम चलाई जा रही है।