श्रीमान जियाराम ज सुपुत्र पूनाराम बारूपाल आसंडा नर्सिंग सुप्रीडेंट जोधपुर व श्रीमान शैतान राम सुपुत्र श्री सुजाराम भाटी फिंच द्वारा आज आरोग्य भवन धर्मशाला टीम के साथ मेघवाल समाज बालिका छात्रावास कल्याणपुर की विजिट की गई एवम् स्वेच्छा से संस्थान की आजीवन सदस्यता स्वीकार की गई एवम् संस्थान के खाते में ऑनलाइन राशि जमा करवाई गई संस्थान आपका अभिनन्दन आधार प्रकट करता है I