छात्रावास का जायजा लेने आए टीम गिड़ा सदस्यों का किया स्वागत

     

मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालिका छात्रावास कल्याणपुर का जायजा लेने हेतु आए टीम सदस्य बगदाराम बोस बालोतरा, टीम गिड़ा सदस्य आसूराम बोखा से.नि. उप प्राचार्य, प्रेमाराम बारूपाल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, चदनाराम कानोड वरिष्ठ अध्यापक द्वारा छात्रावास में प्रवेश करने पर सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्या अर्पण करने के पश्चात भीमाराम देवपाल अध्यक्ष छात्रावास ने नवनिर्मित लाइब्रेरी कक्ष, बैठक हाल , प्याऊ, भोजनशाला, दो मंजिला छात्रावास भवन, ऑफिस, मुख्य गेट आदि का निरीक्षण करवाया। छात्रावास कार्यकारिणी की ओर से करवाए गए कार्य की प्रगति से अवगत करवाया कुछ छात्र लाइब्रेरी में अपना अध्ययन कर रहे थे छात्रावास परिसर में पर्यावरण के लिए पौधे भी लगे हुए है। हम भी अभिभूत हुए अच्छा लगा। अध्यक्ष द्वारा सभी टीम सदस्यों का माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *