मां री मेहर लीला लेहर फर्म- कपड़ा व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, सामाजिक सरोकार के हर कार्य में अग्रणी…… युवा श्री कानाराम बारूपाल नेहरू कॉलोनी बालोतरा…… जिन्होंने कोरोना काल में बालोतरा युवा टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी बेहतरीन सेवाएं दी, डॉ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर युवा टीम के साथ मिलकर जयपुर रैली के लिए बालोतरा से बसो की व्यवस्था करवाई, मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मुंगडा रोड बालोतरा हेतु संस्थान को सवा लाख रुपए भेंट किये एवं समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर की अपील पर छात्रावास परिसर में CCTV लगाने की घोषणा की समाज के ऐसे युवाओं पर हमें गर्व है। बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपके उत्तरोत्तर प्रगति की मंगल कामना करते हैं🙏