मेघवाल शिक्षा विकास संस्थान कल्याणपुर के तीनों शीर्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

कल्याणपुर कस्बे के बालिका छात्रावास में आज मेघवाल शिक्षा विकास संस्थान कल्याणपुर की कार्यकारिणी के तीनों शीर्ष पदों पर चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर श्री भीमाराम देवपाल, सचिव पद पर श्री रूपाराम धूम्बड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री जीताराम मकवाना निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी श्री गणेशा राम बुनकर ने बताया कि संस्थान के कार्यकारिणी के तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। साथ ही इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जगदीश वालियान को उपाध्यक्ष एवं भगाराम देवपाल को संयुक्त सचिव मनोनित किया गया। नेशनल अवॉर्डी सालग राम परिहार, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर घेवर राम जी पांचल टापरा,नायब तहसीलदार कल्याणपुर श्री भीमाराम जी पांचल, सूर्य प्रकाश जी मकवाना, टीकमारा राम जी पूनड़ भोमाराम बॉस, भगाराम देवपाल, बीजाराम गुगरवाल, गोकुलराम देवपाल, चंपालाल जयपाल, बाबूलाल वालियान ने निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करवाए। इस अवसर पर धनाराम धुम्बड़ा, गोकुलराम खांभू, डूंगराराम वालियान, बालाराम बारूपाल, मांगीलाल जयपाल, उदाराम खांभु, भगवाना राम मकवाना, सूजाराम देवपाल,श्री हरिराम जी गोयल तेजराज भाटी,भेराराम पंवार,केशाराम जोया, जगदीश वालियान, ओम भाटिया, मदन पंवार, डुंगर राम पंवार, अल्लाराम बारूपाल, गोरधन राम सुखवाल, मोहनराम पुनड,जोगाराम देवपाल, टीकमा राम मकवाना,नारायण लाल बागरेचा, ,बाबूलाल मकवाना आदि समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *