आज के जाट (चौधरी) समाज के कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों ने एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने मेघवाल समाज के द्वारा किया गया कार्य व कम समय में छात्रावास खड़ा किया गया इसका जिक्र सभी की जुबान भी था एवं सभी मेघवाल समाज को प्रेरणा स्रोत मानते हुए मील का पत्थर साबित कर रहे थे सारे वक्ताओं के उद्बोधन हमने सुने सभी की जुबान पर आज आपके समाज का कम समय में किया गया कीर्तिमान ही चर्चा का विषय था कि देखो मेघवाल समाज ने कितने कम समय में और इतना अच्छा भव्य छात्रावास खड़ा किया हमें भी इनके जैसा करना है जबकि हम हर बार दूसरे समाज का उदाहरण देते हैं उसमें जाट समाज पुरोहित समाज कलबी चौधरी समाज हमारा उदाहरण बनता था परंतु आज मुझे मेरे समाज पर गर्व है कि आज के इस कार्यक्रम में मेरा मेघवाल समाज उदाहरण बना एवं सभी का प्रेरणा स्रोत बना मैं संपूर्ण कार्यकारिणी वह समाज के भामाशाह प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी जन सहयोगी जिन्होंने इस छात्रावास की भूमि आवंटन से लेकर निर्माण कार्य तक में सकारात्मक भूमिका निभाई तथा सहयोग किया सरपंच पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य प्रधान वह जिला प्रमुख महोदय एवं हमारे माननीय लाडले विधायक महोदय मदन जी प्रजापत की सहयोग के साथ ही तत्कालीन राजस्व मंत्री माननीय हरीश जी चौधरी साहब का भी हम आभार व्यक्त करते हैं एवं आज अवलोकन में पधारे वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय हेमाराम जी चौधरी साहब जिनका सदैव हमें सहयोग मिलता रहा है एवं सदैव सकारात्मक एवं सुझावात्मक सहयोग हमें मिलता रहा है एवं हमारी पूर्व विधायिका एवं वन मंत्री जिनका सानिध्य हमें भी मिलता है माननीय मदन कौर साहिबा जिनकी भगवान हजारों वर्ष उम्र करें एवं पंचायत समिति के प्रधान साहब उम्मेदसिंह जी व सरपंच दौलाराम जी चौधरी साहब और साथ ही हमारे जिला परिषद के जिला प्रमुख महोदय महेंद्र जी का भी हम आभार व्यक्त करते हैं उनके सहयोग से भी हम आगे बढ़ रहे हैं तथा आशा करते हैं कि आप हमें सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे एवं सहयोग करते रहेंगे क्षेत्र से पधारे तमाम सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य गण प्रबुद्ध जनों ने जिन्होंने हमारे समाज के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की एवं हमारे समाज को आज आदर्श रूप से प्रस्तुत किया हम आपके आभारी हैं हम तो आपसे सीखते हैं और अभी हमारी पहली शुरुआत है आप सभी ने सहयोग किया सुझाव दिया तथा समर्थन दिया इसके लिए हम आपके आभारी हैं एवं आज जाट समाज का जो भव्य कार्यक्रम था इनका भव्य भवन बने तथा सभी समाजों के भवन में इस खसरे में सारी जमीन सार्वजनिक रूप से आवंटन है तथा सभी का छात्रावास बनाएं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाये यह हमारी मनोकामना है धन्यवाद