बोस परिवार द्वारा शादी की 30 वी सालगिरह पर छात्रावास में रू 101111 /- का सहयोग के लिए हार्दिक आभार
मास्टर भोमाराम बोस निवासी आराबा उड़ो ( कल्याणपुर ) एवं प्रेरक सदस्य RMP जिला शाखा बाड़मेर द्वारा अपनी शादी की 30 वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी (जिनका एक माह पूर्व देहान्त हो गया था ) की स्मृति में बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षा को आधार मानते हुवे मेघवाल समाज शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु 101111/- ( एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रूपये की घोषणा कर अपने आप में प्रेरणारदायी एवं अनुकरणीय कार्य किया है।
इस नेक कार्य के लिए मैं बोस परिवार आराबा का धन्यवाद के साथ हार्दिक आभार व्यक्त करते हुवे उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घ आयु की शुभकामनाओ के साथ प्रकृति सें उज्जवल भविस्य की कामना करता हूँ।
बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षा को आत्मसात करने वाले समाज के रत्न शामाशाह दानवीर को शेल्युट के साथ कोटि - कोटि धन्यवाद।
तगाराम खती
जिलाध्यक्ष
राजस्थान,मेघवाल,परिषद
जिला शाखा,बाड़मेर