21000एक बेटी पढेगी तो दो घर सुधरेंगे
समाज दानदाता के सहयोग से मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर की भव्य बिल्डिंग के 28 कमरे एवं लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गए हैं! छात्रावास में 7 कमरों हेतु फर्नीचर की घोषणा हो चुकी है! शेष 21 कमरों हेतु 36पलंग, 21अलमारी, 19टेबल एवं 15कुर्सी एवं 4पंखा की आवश्यकता है! जिसका कुल अनुमानित खर्चा रु 21000 प्रति कमरा हैl
2 दो पलंगx3500= 7000/-
1 अलमारी. = 8500/-
1 टेबल,2 कुर्सी
एवं गद्दा. = 5500/-
= 21000/-
दानदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु दानदाता जो भी घोषणा करना चाहते हैं उनका स्वागत हैl
जो घोषणाएं हो चुकी है वो निम्नानुसार है-
1.₹21000 श्री घेवरराम पांचल बालोतरा
2.₹21000 श्री रामाराम भींटल थोब
3.₹21000 श्री मोहनराम बुधररामजी देवपाल धर्मसर
4.₹21000 श्री गणेशराम भानारामजी नामा धोरीमन्ना
5.₹21000 श्री पेमाराम मेहरारामजी रामदेवपुरा
6.₹21000 श्री अमराराम मांगीलालजी वालियान
7.₹21000 श्री नारायणलाल .सुपुत्र श्री रामलाल जी बागरेचा कल्याणपुर
उक्त सूची को आगे बढ़ाएं शिक्षादान महादान🙏
विनीत -मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर