अस्पताल में मेडिकल उपकरण संस्थान की ओर से भेंट।

मेघवाल शिक्षा एवम विकास संस्थान कल्याणपुर द्वारा संत राजाराम राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुर को एक टेबल टॉप प्लस ऑक्सीमीटर, एक प्लस ऑक्सीमाइटर प्रॉब, 5 बीपी डायमंड रेगुलर, 5 स्टेथोस्कॉप, 2 बैंच कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भेंट की गई।
इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री रमेश कुमार धनदे , नायब तहसीलदार श्री शैतान सिंह, चिकित्सा अधिकारी श्री डा. हुकमाराम देवल, संस्थाम के अध्यक्ष श्री भीमा राम देवपाल, भोमाराम बोस, जीताराम मकवाना, रूपाराम धुम्बड़ा, हरिराम गोयल, तेजराज भाटी, बीजाराम गुगरवाल, हरचन्दराम जयपाल, जोगाराम देवपाल, बीजाराम बोस, अल्लाराम बारूपाल, हेमाराम डोली डॉ बंसीलाल विश्नोई,डॉ चंद्रेश चौधरी, डॉ संगीता पटेल, माधाराम, मामराज विश्नोई, भँवर सिंह,वनिता देवड़ा,अरुणा बागड़ी,ममता मेघवाल,इंदु केशावत, प्रेमाराम,प्रकाश कडेला सहित अस्पताल स्टाफ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्थानाध्यक्ष श्री भीमाराम देवपाल ने कोरोना महामारी से बचाव व आपसी सहयोग करने की बात बताई। कोषाध्यक्ष श्री जीताराम मकवाना ने उचित जगह पर दान के महत्व की बात बताई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ हुकमाराम देवल ने मेघवाल शिक्ष